बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सैफ अली खान ने अपने 29 साल की लंबे बॉलीवुड की सफर में बहुत सारे हिट फिल्मों में काम किया है। उन की सुपरहिट फिल्में जैसे की रेस, कल हो ना हो, मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी, हम तुम और ऐसी कई सारी फिल्मों ने उनको भारत का सबसे बेहतरीन अवॉर्ड- पद्मा श्री हासिल करने में मदद की। Saif Ali Khan Net Worth, Age, Son & First Wife।
Saif Ali Khan Net Worth-

बॉलीवुडके सितारे सैफ अली खान की नेटवर्थ और मंथली इनकम हैरान कर देने वाली है। सैफ अली खान की नेटवर्थ लगभग 1,100 करोड़ इतनी है और उनकी मंथली इनकम 30 करोड़ से ज्यादा की है।
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान की नेटवर्थ अगर मिलाई गई तो बहुत ज्यादा बनती है।
सैफ अली खान को नवाब ऑफ पटौदी के नाम से भी जाना जाता है। Saif Ali Khan Net Worth
सैफ अली खान के इनकम का ज्यादातर हिस्सा उनके एडवरइजमेंट और फिल्मों के कारण आता है। उसके अलावा उनके कई सारी प्रॉपर्टीया है जो उनको काफी सारा पैसा कमाकर देती है। वो किसी भी ब्रैंड के विज्ञापन में काम करने का करोड़ों में चार्ज करते हैं।
Saif Ali Khan’s Age/की उम्र-
सैफ अली खान का जन्म August 16, 1970 को हुआ था। सैफ अली खान की उम्र 52 साल है।
Saif Ali Khan’s Son & First Wife-

सैफ अली खान नवाबों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म पटौदी के नवाबों के घर हुआ था। उनके पिता ने मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से शादी की थी।
अपने पिता की तरह सैफ अली खान ने भी अपनी पहली शादी अपनी बड़ी उम्र और एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी। लेकिन साल 2004 में दोनों अलग हो गए। दो बच्चे होने के बाद भी सैफ अली खान की अमृता सिंह से शादी जिंदगी भर नहीं चल पाई।
इसके बाद आशिक मिजाज नवाब का दिल रोजा कैटलानो पर आ गया, जो एक स्विस मॉडल थीं। लेकिन उनके साथ सैफ का सफर लंबा नहीं रहा।
साल 2007 में सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के अफेयर की खबरें बॉलीवुड मैगजीन की हेडलाइन बनने लगीं। दोनों साथ नजर आने लगे। हर पार्टी और अवॉर्ड शो में दोनों हाथों की मौजूदगी ने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया।
Saif Ali Khan’s Son/ सैफ आली खान को 3 पुत्र है-
- Ibrahim Ali Khan
- Jeh Ali Khan
- Taimur Ali Khan Pataudi
FAQ’s-
बॉलीवुडके सितारे सैफ अली खान की नेटवर्थ और मंथली इनकम हैरान कर देने वाली है। सैफ अली खान की नेटवर्थ लगभग 1,100 करोड़ इतनी है और उनकी मंथली इनकम 30 करोड़ से ज्यादा की है।
सैफ अली खान का जन्म August 16, 1970 को हुआ था। सैफ अली खान की उम्र 52 साल है।
सैफ अली खान नवाबों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म पटौदी के नवाबों के घर हुआ था। उनके पिता ने मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से शादी की थी।